Services Banner Image

Services

उपलब्ध विभिन्न चिकित्सा पद्धतियाँ

Yoga and Meditation

योग एवं मेडिटेशन

योगा एक बहुत ही सरल एवं हर व्यक्ति द्वारा की जा सकने वाली पध्दति है जिसके माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्थिति को विभिन्न आसन के माध्यम से सुदृण बनाया जा सकता है तथा नशा करने के पश्चात होने वाले विभिन्न विकार जैसे : तांत्रिक तंत्र , श्वसन तंत्र , पाचन तंत्र , उत्सर्जन तंत्र अस्थि एवं रक्त संबंधी होने वाली रोगो में लाभ प्राप्त होता है |

मेडिटेशन (ध्यान) द्वारा नशा पीड़ितों में होने वाली मानसिक समस्याओं जैसे : याददाश्त कमजोर होना, काम में मन न लगना, चिड़चिड़ापन , एकाग्रता की कमी इत्यादि में बहुत लाभ प्राप्त होता है |

Psychological Treatment

मनोचिकित्सकीय उपचार

ननशा पीड़ित व्यक्ति लम्बे समय नशा करने के फलस्वरूप अपनी मानसिक स्थिति एवं मानसिक संतुलन खो चुका होता है तथा विभिन्न मानसिक विकृतियाँ उत्पन्न हो जाती है | इन मानसिक विकारों का अवलोकन कर मनोवैज्ञानिक द्वारा उपचार किया जाता है तथा जिसके पश्चात मरीज समाज में जाने के बाद एक स्वस्थ जीवन जी सकता है|

केंद्र में विभिन्न विशेषज्ञा मनोचिकित्स्कों एवं मनोवैज्ञानिक द्वारा मनोवैज्ञानिक परीक्षण (Psychometric Test) करने के पश्चात नशा पीड़ित एवं मनोरोगियों का उपयुक्त उपचार विभिन्न आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के माध्यम से किया जाता है |

Psychiatric Treatment

सायकेट्रिक चिकित्सा

अनुभवी मनोचिकित्सकों द्वारा रोगी को परीक्षण कर एलोपैथिक , होम्योपैथिक एक आयुर्वेदिक दवाइयों के माध्यम से चिकित्सा की जाती है संस्था में यह समस्त चिकित्सा पद्धतियॉं मरीज को एक जगह ही उपलब्ध कराई जाती है |

Psychotherapy

सायकोथैरेपी

संस्था में सायकोथैरेपी विभिन्न आधुनिक उपकरणों द्वारा की जाती है जिसके अंतर्गत एवर्जनथेरेपी बेनपोलाइज़र इलेक्ट्रोस्लिप, ग्रुप थैरेपी , कॉगनिटिव बिहेवियर थैरेपी , बिहेवियर मॉडिफिकेशन इत्यादि द्वारा मानसिक तौर पर मरीज को स्थिर रखा जा सकता है |

Counseling

काउंसलिंग (परामर्श)

रोगी एवं उसके परिवारजनों को व्यक्तिगत, सामूहिक, पारिवारिक, वैवाहिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं के लिए परामर्श दिया जाता है ताकि पुनः relapse न हो।

Homeopathy

होम्योपैथिक चिकित्सा

यह वैज्ञानिक मनोचिकित्सा का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसमें मरीज का मनोवैज्ञानिक परीक्षण कर विभिन्न प्रकार से उनकी काउंसलिंग की जाती है जैसे इंडिविज्युल काउंसलिंग , ग्रुप काउंसलिंग , फॅमिली काउंसलिंग, मेराइटल काउंसलिंग ,पर्सनल काउंसलिंग इत्यादि|

Ayurveda

आयुर्वेदिक चिकित्सा

लम्बे समय तक नशा करने के कारण ऐसे व्यक्तियों के व्यक्तित्व में परिवर्तन उत्पन्न हो जाता है जैसे : चिड़चिड़ापन, गुस्सा करना, शक करना , लड़ाई- झगड़ा, नींद में कमी इत्यादि| इस परिस्थिति के लिए होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा "सिमिलिया - सीमीलिब्स -क्युरेन्टर" की थ्यौरी के आधार पर दवाई का चुनाव कर ईलाज किया जाता है जिसके फलस्वरूप मरीज अपनी पुराने व्यक्तित्व को प्राप्त कर सकता है|

Ayurveda

पंचकर्म

पंचकर्म यह आयुर्वेदिक चिकित्सा पध्दति का अमूल्य अंग है जिसके माध्यम से नशे के कारण उत्पन्न जहरीले तत्वों जो की शरीर में जमा हो जाते हैं उनको पंचकर्म की विभिन्न विधाओं जैसे स्नेहन , स्वेदन के द्वारा शरीर से बाहर निकला जाता है तथा शिरोधारा के माध्यम से मानसिक रोगियों को मानसिक स्थिरता एवं एकाग्रता का अनुभव होता है